यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, पढ़ें- मौसम का हर अपडेट

UP News: उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 12 सितंबर से अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी. हालांकि इसका असर पूरे प्रदेश में समान नहीं होगा. कहीं झमाझम बारिश होगी तो कहीं लोग धूप और उमस से बेहाल रहेंगे.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने आज सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर में अनेक जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. महाराजगंज और कुशीनगर में भी आज अनेक स्थानों पर बारिश होगी. 

इसके अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर और देवरिया में आज कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. 

मऊ, बलिया, गाजीपुर शामली, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकर नगर और आजमगढ़, में एक या दो स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है. इन जिलों में भी आकाशीय बिजली की चमक होने का अलर्ट जारी किया गया है.  

इसे भी पढ़ें:-सिक्किम में भीषण लैंडस्लाइड, महिला समेत 4 लोगों की मौत, 3 लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *