Bareilly: दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में दिखे हमलावर

Bareilly: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग की गई. बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले. इनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए है. चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई है. इसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया है. भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. 

बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप

कोई उसके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करता है तो ये हमें गिराने की साज़िश है. अगर बेटी की पोस्ट को कोई कट-पेस्ट कर लगा दे तो उसके बारे में तो हम कुछ नहीं कर सकते. जैसा कि आजकल ये मीडिया या सोशल मीडिया ट्रेंड है. किसी भी बात को कट पेस्ट कर आगे बढ़ा देते हैं.

जगदीश पाटनी ने कहा कि हम इस घटना से ज्यादा दहशत में नहीं हैं. क्योंकि वो (ख़ुशबू पाटनी) आर्मी से हैं मैं पुलिस से हूं तो ये सब हमारी ट्रेनिंग का हिस्सा है. कुछ होगा तो हम भी कुछ न कुछ करेंगे. पुलिस प्रशासन मेरे साथ है. ये उत्तर प्रदेश है मुख्यमंत्री जी पहले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं वो खुद नहीं चाहेंगे कि यहां ऐसा होगा. हमें उम्मीद है जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे और उन पर कार्रवाई होगी. 

गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी

बता दें कि इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है. क्राइम ब्रांच टीम पूरे मामले की जाँच कर रही है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. घर पर जब फायरिंग हुई उस वक्त दिशा पाटनी के पिता एवं सेवानिवृत डीएसपी जगदीश सिंह पाटनी, मां और मेजर बहन खुश्बू पाटनी मौजूद थीं.

पुलिस के अनुसार फायरिंग के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट वायरल हुई. इसमें लिखा गया कि खुशबू पाटनी और दिशा पाटनी ने संतों का अपमान किया था. यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे.

इसे भी पढ़ें:-सीएम मोहन यादव बाल-बाल बचे! उड़ान भरने से पहले हॉट एयर बैलून में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *