UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 तक ही जारी रहेगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा से पहले ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर अपनी आपत्तियां दर्ज कर दें, क्योंकि इस तारीख के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया और फीस
यूपीएसएसएससी के अनुसार आपत्तियां केवल ऑनलाइन माध्यम से ही दर्ज कराई जा सकती है. वहीं हर आपत्ति के लिए 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है, जिसे ऑनलाइन जमा करना होगा. उम्मीदवार एक से ज्यादा प्रश्न पर भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए भी उम्मीदवार को हर प्रश्न पर 100 रुपये देना होगा.
19.42 लाख अभ्यर्थियों ने लिया था परीक्षा में भाग
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 की लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को दो पारियों में आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 19.42 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. जबकि कुल 25.32 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गई है.
आपत्ति दर्ज करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- यहां Important Announcement वाले सेक्शन में शिफ्टवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के अनुसार दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉगिन करें.
- जिस प्रश्न पर आपत्ति है, उसका नंबर और कारण लिखें. आप एक या अधिक प्रश्नों के लिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
- प्रत्येक आपत्ति के लिए ऑनलाइन 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा.
- यदि आवश्यक हो तो संबंधित दस्तावेज की PDF फाइल (5MB से कम) अपलोड करें.
- सारी जानकारी भरने और शुल्क जमा करने के बाद आपत्ति को सबमिट करें.
इसे भी पढ़ें:-देहरादून में कुदरत का कहर, चारों तरफ तबाही का मंजर, मलबे में 5 लोग जिंदा दफन