Vishwakarma Puja 2025: देशभर में मनाया जा रहा विश्वकर्मा पूजा, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Vishwakarma Puja 2025: देशभर में 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है.  त्योहारों के मौके पर अक्सर लोगों में कंफ्यूजन की स्थिति रहती हैं कि बैंक आज खुले रहेंगे या  बंद रहेंगे. विश्वकर्मा पूजा के मौके पर  देश के कई राज्यों में स्थानीय छुट्टी रहती है. कई फैक्ट्रियां, कारखाने, दफ्तर बंद रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस कंफ्यूजन में है कि आज बैंक खुले हैं या बंद तो पहले यहां RBI की ओर से बैंकों की दी गई छुट्टी की लिस्ट देख लेते हैं.  

ऐसे करें पूजा, मिलेगा विशेष फल!

विश्वकर्मा पूजा के लिए सही विधि का पालन करना बहुत ज़रूरी है ताकि आपको इसका पूरा लाभ मिल सके.

सफाई और तैयारी: सबसे पहले, अपने औजारों, मशीनों और कार्यस्थल की अच्छी तरह से सफाई करें. उन्हें गंगाजल से पवित्र करें.

चौकी स्थापित करें: एक चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. उस पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.

कलश स्थापना: भगवान गणेश का आह्वान करते हुए एक कलश स्थापित करें. कलश में जल भरकर उसमें सुपारी, सिक्का और फूल डालें.

पूजन सामग्री: पूजा की थाली में रोली, अक्षत, फूल, मिठाई, फल और धूप-दीप रखें.

पूजा विधि: भगवान विश्वकर्मा की आरती करें और उन्हें भोग लगाएं. इसके बाद अपने औजारों और मशीनों पर रोली-अक्षत लगाएं और उनकी भी पूजा करें.

मंत्र जाप: पूजा के दौरान “ॐ विश्वकर्मणे नमः” मंत्र का जाप करें.

यह पूजा न केवल आपके काम में आने वाली बाधाओं को दूर करती है, बल्कि आपके व्यवसाय में तरक्की के द्वार भी खोलती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से धन-धान्य की कमी नहीं होती और सभी काम सफल होते हैं.

अपने दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दे 

मिले सहारा आपका जब हमें,
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त,
चमके हमारे चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा जी उनके पास हैं,
सदकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

भगवान विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा का
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरा
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रमु मन में हमारे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़ें:-माना की अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहां मना है…,पीएम मोदी के प्रेरणादायक विचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *