तेलियरगंज में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक पोल से टकराई, चार की मौत

Prayagraj: प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में मजार तिराहे के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया. कटरा रामलीला की प्रसिद्ध रावण शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक से लौट रहे, चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा करीब एक बजे रात केंद्रीय विद्यालय तेलियरगंज के पास हुआ. तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकरा गई. सड़क पर गिरने के बाद किसी वाहन ने उन्हें रौंद दिया. तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंच गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के बाद रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए. 

सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप

जैसे ही यह हादसा हुआ, आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिर घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर रात हुए इस हादसे से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

हादसे की पूरी जानकारी

मऊआइमा थाना क्षेत्र के बशहरा निवासी आशुतोष गौतम (22), तेलियरगंज निवासी आदर्श (15), तेलियरगंज अंबेडकर पार्क निवासी शनि गौतम (16) और कार्तिकेय (20) मंगलवार की रात कटरा में रावण शोभायात्रा देखने के बाद एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. बैंक रोड मजार तिराहे के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने उनकी बाइक खंभे से टकरा गई. हादसे के बाद तीनों सड़क पर छिटककर गिर गए. इस दौरान गुजरे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया. घटना के बाद भीड़ जमा हो गई. लोगों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां आशुतोष, आदर्श और शनि को मृत घोषित कर दिया गया. उपचार के दौरान कार्तिकेय की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: चमोली में दो जगहों पर बादल फटने से मची तबाही, 6 घर ध्वस्त, 7 लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *