President Murmu Gaya visit: राष्ट्रपति मुर्मू की आज गया यात्रा, विष्णुपद मंदिर में करेंगी पिंड दान

President Murmu’s visit to Gaya: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज गया में पवित्र विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों के लिए अनुष्ठान करने के लिए वहां जाएंगी. विष्णुपद मंदिर में राष्ट्रपति मुर्मू अपने पूर्वजों के लिए ‘पिंड दान’ और ‘तर्पण’ जैसे हिंदू रीति-रिवाज करेंगी. ये अनुष्ठान दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके मोक्ष के लिए किए जाते हैं.

राष्ट्रपति का यह गया दौरा बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि गया को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है, खासकर पितृपक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध कर्म करने के लिए. फल्गु नदी के किनारे स्थित विष्णुपद मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है और यह पितृपक्ष में देशभर से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है.

सुरक्षा और यातायात के पुख्‍ता इंतेजाम

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 सितंबर को बिहार के गया स्थित विष्णुपाद मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाएंगी. राष्ट्रपति मुर्मू गया एयरपोर्ट से मंदिर तक एक विशेष मार्ग से यात्रा करेंगे. इस मार्ग में गेट नंबर 5, बाईपास, नारायणी पुल और बंगाली आश्रम शामिल हैं. इसके बाद वह उसी रास्ते से वापस एयरपोर्ट लौटेंगी. उनके दौरे को सुगम बनाने के लिए गया जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन योजना बनाई है.

कुछ समय के लिए बाधि‍त रहेगी यातायात व्‍यवस्‍था

मंदिर के आसपास और शहर के कई रास्तों को कुछ समय के लिए आम यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. इनमें दोमुहान से सिकरिया मोड़, गेट नंबर 5 से सिटी पब्लिक स्कूल और चंद चौरा से बंगाली आश्रम तक के रास्ते शामिल हैं. हालांकि, आम लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है, जिसमें गुलहरिया चक मोड़, चाकंद रेलवे क्रॉसिंग, कंडी नवादा, कुकरा मोड़, मेहता पेट्रोल पंप और सिटी पब्लिक स्कूल को जोड़ने वाला बोधगया-फोर लेन मार्ग शामिल है. मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में ड्रॉप गेट लगाए गए हैं और आगंतुकों को उन्हीं जगहों से पैदल आगे जाने की अनुमति होगी.

इसे भी पढें:- आज गुजरात दौरे पर रहेंगे PM Modi, नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का लेंगे जायजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *