22 september 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 22 सिंतबर को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
22 september 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा. स्टूडेंट्स को आज किसी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है. साथ ही किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन शुभ है. प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है. पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. निवेश करना लाभकारी रहेगा. गुस्से पर कंट्रोल करें.
वृषभ राशि
आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा. बिजनेसमैन किसी जरुरी काम से विदेश की यात्रा कर सकते हैं. जीवनसाथी की राय लेने से किसी बड़ी डील फाइनल होगी. घर में छोटी-सी पार्टी हो सकती है. प्रोफेसर और लॉ के स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अच्छा है. माता-पिता का आशीर्वाद बना रहेगा.
मिथुन राशि
आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. नया बिजनेस शुरू करने का दिन शुभ है. किसी दोस्त से सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी के सहयोग से सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे.
कर्क राशि
आज आपका दिन खास रहेगा. रास्ते में किसी लाभकारी व्यक्ति से मुलाकात होगी. जीवनसाथी के साथ घरेलू कामों में हाथ बटाएंगे. बच्चे पार्क में आनंद लेंगे. अविवाहितों को विवाह प्रस्ताव मिल सकता है. लवमेट लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. खेल-कूद से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. काम में चुनौतियों को धैर्य से सुलझा लेंगे. कार्यकुशलता के लिए सम्मान मिलेगा. कंप्यूटर से संबंधित सामान खरीदना शुभ है. माता-पिता से स्नेह मिलेगा. घर में छोटी पार्टी हो सकती है. निवेश लाभकारी रहेगा.
कन्या राशि
आज आप पुराने विचार छोड़कर नए विचार अपनाएंगे. घर का माहौल उत्साह से भरेगा. करियर की नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा है. पुराने दोस्त से मुलाकात होगी. जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा. बिजनेस में लाभ मिलेगा. दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा या मूवी का प्लान बन सकता है. वकीलों के लिए दिन शुभ है. ऑफिस में काम की सराहना होगी. बचपन के दोस्त से मुलाकात हो सकती है.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए राहत भरा रहेगा. बिजनेस में फायदे वाले लोग मिलेंगे. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. जीवनसाथी के साथ सकारात्मक व्यवहार रखें. लवमेट को गिफ्ट देंगे. कला और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. सोशल मीडिया पर लोकप्रियता बढ़ेगी.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा. ऑफिस से बिजनेस मीटिंग का मौका मिलेगा. दोस्तों के साथ अच्छा समय बितेगा. बिजनेसमैन बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों से निपटेंगे. करियर में नई उपलब्धियां मिलेंगी. कारोबारियों को धन लाभ होगा. ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा. बेवजह की उलझन से दूर होकर धार्मिक स्थल पर समय बिताएंगे. यात्रा के योग हैं. पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और उनसे मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी. लवमेट के लिए दिन अच्छा है. छात्रों को सफलता के योग हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे. काम समय पर पूरा होगा. आय के नए स्रोत बढ़ेंगे. कला और साहित्य में रुझान रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन शानदार रहेगा. बच्चे खेल-कूद में व्यस्त रहेंगे.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा. संचार और इंटरनेट से जुड़े लोगों को फायदा होगा. विदेशी कंपनी से जॉब कॉल आ सकता है. बिजनेसमैन कागजी कार्यवाही में सावधानी बरतें. कानूनी मामलों में राहत मिलेगी. आधुनिक तकनीक से काम आसान होगा. परिवार को सरप्राइज देंगे.
इसे भी पढ़े:- नई GST दरें नवरात्रि के पहले दिन से होंगी लागू, खाने-पीने की चीजों से लेकर वाहन तक मिलेंगे सस्ते
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)