स्वस्थ समाज की कुंजी है नमो मैराथन जैसे कार्यक्रम, लखनऊ में बोले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  

Namo Yuva Run Program: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘नशामुक्त भारत’ के लिए ‘नमो युवा रन’ मैराथन का रविवार को शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संदेश दिया कि ‘नमो मैराथन’ जैसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की कुंजी हैं. उन्होंने युवाओं से ‘नशामुक्त भारत’ के संकल्प की ओर अग्रसर होने का आह्वान भी किया.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि  “सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त समाज’ थीम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके पीछे स्पष्ट धारणा है कि नारी स्वस्थ होगी तो समाज स्वस्थ होगा और परिवार सशक्त होगा. “

‘विकसित भारत’ की धारणा को लेकर आगे बढ़ रहा देश

उन्होंने कहा कि  “देश ‘विकसित भारत’ की धारणा को लेकर आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने ‘विकसित भारत’ के साथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम को युवाओं, किसानों और मजदूरों समेत समाज के प्रबुद्धजनों का समर्थन मिल रहा है. हर व्यक्ति अपने सेक्टर में सहयोग करने के लिए तैयार है. “

विकसित भारत की कुंजी है आत्‍मनिर्भरता

मुख्यमंत्री ने संदेश दिया कि हमें अपने गांव, नगर और कस्बे को भी विकसित बनाना है और इसकी कुंजी ‘आत्मनिर्भरता’ है. आत्मनिर्भरता की कुंजी स्वस्थ समाज में है और स्वस्थ समाज की कुंजी ‘नमो युवा रन’ जैसे कार्यक्रम में है.

सीएम योगी ने यह भी कहा कि नशा नाश का कारण है, नैतिक पतन का कारण है.  अगर युवा सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है तो यह राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है, लेकिन यही युवा शक्ति नशे की चपेट में आती है तो उसमें घुन लग जाता है. हमें अपनी युवा शक्ति पर गौरव की अनुभूति होती है, लेकिन हमें उसे विघटनकारी और दुष्प्रवृत्तियों की चपेट में आने से बचाना होगा.  

नीरज बोरा ने भी कार्यक्रम को संबोधित

वहीं, लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक नीरज बोरा ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ जैसे आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिन को मनाने का सबसे सुंदर तरीका है. युवा नशा मुक्त हों, हमने कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की है. नशा मुक्त और स्वस्थ युवा इस देश के एंबेसडर हैं, और ऐसे युवाओं की कोशिश से ‘विकसित भारत’ का सपना पूरा हो सकेगा.

इसे भी पढें:- नई GST दरें नवरात्रि के पहले दिन से होंगी लागू, खाने-पीने की चीजों से लेकर वाहन तक मिलेंगे सस्‍ते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *