‘कांतारा चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट में दहला देगी ऋषभ शेट्टी की फिल्म, सस्पेंस और रोमांच बरकरार

Entertainment: होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसे देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है और इस तरह से यह अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर लेकर जाते हुए फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. , जिसमें सस्पेंस और रोमांच कूट-कूटकर भरा हुआ है.

सस्पेंस से भरा है ट्रेलर 

‘कांतारा: चैप्टर 1’ के मेकर्स ने ट्रेलर में ज्यादा राज नहीं खोले हैं. इससे सस्पेंस बरकरार है. इस बड़ी घोषणा के लिए मेकर्स सोशल मीडिया पर आए और एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है.’

8 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, स्पेनिश, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी. यह अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंचेगी. फिल्म ‘कंताराः चैप्टर 1’ के साथ, होम्बले फिल्म्स भारतीय सिनेमा की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है. यह फिल्म लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती

फिल्म में होने वाले हैं कई शानदार सीन

इसके अलावा होम्बले फिल्म्स 2022 की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की विरासत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. मेकर्स ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा कुशल फाइटर्स और 3000 लोग शामिल हैं. यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर में, ऊबड़-खाबड़ इलाके में 45-50 दिनों के दौरान फिल्माया गया था, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े सीक्वेंसेज में से एक बनाता है.

इसे भी पढ़ें:-पंजाब के लोंगो को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज, 23 सितंबर से शुरू होगा पंजीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *