UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट लेने वाला है. बीतें दिनों लगातार तीखी धूप के बाद अब फिर आसमान में काले बादलों की परेड शुरू होने वाली है. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी की है. अनुमान है अगले 24 से 48 घंटे में पूर्वी यूपी के कई जिलों में आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच कहीं धूप छांव तो कहीं बारिश होगी. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क होगा. वहीं पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की बौछारें पड़ सकती है.
यहां हल्की बारिश की संभावना
पूर्वानुमान है कि आज पूर्वी यूपी के वाराणसी, चंदौली, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, जौनपुर और भदोही में बादलों के आवाजाही के बीच हल्की बारिश हो सकती है. वहीं आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, अयोध्या, बस्ती, मऊ, बलिया, देवरिया, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, चित्रकूट, बांदा, झांसी, ललितपुर, महोबा सहित अन्य जिलों में धूप खिली रहेगी.
लखनऊ में दिखेगा फॉग
राजधानी लखनऊ में सुबह के समय थोड़ा फॉग भी नजर आएगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ होगा और यहां धूप भी खिली रहेगी. बीते 24 घंटों में कानपुर और उरई में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इटावा, हमीरपुर और प्रयागराज में पारा 36 के पार रहा.
इसे भी पढ़ें:-बासुदेवपुर में रामलीला का शुभारंभ, शताब्दी वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक मंचन