Diwali Bonus: देश में त्योहारों का मौसम नवरात्रि के साथ शुरू हो चुका है और इसी बीच रेलवे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है. केंद्र सरकार दिवाली के मौके पर रेलवे के गैर-राजपत्रित कर्मचारियों को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) की मंजूरी दे दी है. ये बोनस कर्मचारियों की मेहनत और रेलवे की क्षमता बढ़ाने में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. पिछले साल भी करीब 11 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को यह बोनस मिला था.
10.9 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि 10.9 लाख रेलवे कर्मचारियों को दिवाली बोनस दिया जाएगा. यह बोनस कर्मचारियों के 78 दिन के वेतन के बराबर होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एलान की जानकारी दी. यह बोनस न सिर्फ कर्मचारियों के लिए आर्थिक सहारा साबित होगा, बल्कि त्योहार के मौसम में उन्हें मानसिक और वित्तीय राहत भी देगा. रेलवे बोर्ड और केंद्रीय कैबिनेट ने इसे कर्मचारियों के सकल योगदान और मेहनत का सम्मान बताया. दिवाली के मौके पर यह फैसला कर्मचारियों के उत्साह और मनोबल को बढ़ाएगा. सरकार की यह पहल कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा और कार्य प्रेरणा देने के उद्देश्य से की गई है.
रेलवे के किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
यह राशि कई प्रकार के रेल कर्मचारियों को दी जाएगी. इनमें ट्रैक मेंटेनर, लोकोमोटिव पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारी शामिल हैं. सरकार ने कहा, “वर्ष 2024-25 में रेलवे का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. रेलवे ने रिकॉर्ड 1614.90 मिलियन टन माल ढुलाई की और लगभग 7.3 बिलियन यात्रियों को ढोया.” वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने नेशनल शिप बिल्डिंग मिशन को भी मंजूरी दी है.
त्योहारों पर बढ़ेगी रौनक
इस साल भी बोनस की घोषणा होने पर बाजारों में हलचल बढ़ना तय है. खासकर जब हाल ही में कई सामानों पर जीएसटी दरें कम की गई हैं, तो उम्मीद है कि लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे. रेलवे कर्मचारी देशभर में शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में बड़ी उपभोक्ता आबादी हैं. ऐसे में बोनस से मिलने वाली अतिरिक्त इनकम रोजाना के खर्च कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू सामान और त्योहार से जुड़ी खरीदारी पर असर डालेगी.
इसे भी पढ़ें:-मैग्नीशियम से भरी ये चीजें, जो 40 के बाद भी शरीर को दे सकती हैं ताकत