बिहार में दरोगा की 1700+ पदों पर होगी भर्ती, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई

BPSSC SI: बिहार पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य में दरोगा की नई बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 1799 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग इसके लिए 26 सितंबर से ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर आवेदन शुरू करेगा. जो अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2025 तक चालू रहेंगे. यानी करीब 1 महीने तक आवेदन की विंडो खुली रहेगी.

उम्र सीमा कितनी होगी?
  • सामान्य (पुरुष): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 37 वर्ष
  • सामान्य (महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति/जनजाति (पुरुष/महिला): न्यूनतम 20 वर्ष, अधिकतम 42 वर्ष
आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सभी वर्गों के पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगा. प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना जाएगा. मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या रिक्तियों के 20 गुना तक रखी जाएगी. यानी, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रियाएं होंगी.

आवेदन कैसे करें?
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी bpssc.bihar.gov.in के होम पेज पर जाना होगा. 
  • होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Bihar Daroga Bharti 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक मिलेगा (यह लिंक आपको भर्ती के जारी होने के बाद मिलेगा) आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें की आपको New Registrationके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको सभी जानकारी को वर्कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना होगा. 
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अब आपको आपकी लॉगिन डिटेल्स मिल जाएगी जिसकी सहायता से आपको पोर्टल में लॉगिन कर लेना होगा.
  • लॉगिन करने के बाद अब आपके सामने Application Form खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा.
  • जानकारी को भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा.
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक एप्लीकेशन स्लिप मिलेगी जिसे की आपको डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा.

इसे भी पढ़ें:-दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा 78 दिन का बोनस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *