UP: देश में यूरेनियम के भंडार की खोज में जुटे परमाणु ऊर्जा विभाग को सोनभद्र में बड़ी संभावना मिली है. म्योरपुर ब्लॉक के नकटू में 785 टन यूरेनियम ऑक्साइड की मौजूदगी के साक्ष्य मिले हैं. इसकी विस्तृत खोज शुरू की गई है. इसके अलावा कूदरी, अंजनगिरा के पहाड़ी-जंगली क्षेत्र में यूरेनियम की खोज के लिए अनुसंधान चल रहा है.
यूरेनियम के भंडार होने की संभावना
परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय (एएमडी) ने नकटू के अलावा भी 31 ऐसे स्थान चिह्नित किए हैं, जहां यूरेनियम के भंडार होने की संभावना है. सर्वेक्षण के नतीजे अनुकूल रहे तो भारत सरकार के न्यूक्लियर एनर्जी मिशन में यूपी का सोनभद्र बड़ी भूमिका निभा सकता है.
यूरेनियम भंडार यू-308 श्रेणी के
अब यूरेनियम की खोज ने इस क्षेत्र को फिर से सुर्खियों में ला दिया है. दुद्धी-म्योरपुर के बीच तीन, आजनगीरा-कुदरी के नजदीक छह, लाखर, बभनी, मुर्राटोला, जौराही, रंपाकूरर क्षेत्रों में छह, रिहंद नदी के किनारे मेजरूत में चार, बीजपुर, नकटु, कुदर, नवाटोला क्षेत्रों में नौ, और कुंडारघाटी (रिहंद से सटी) में बारह ऐसे स्थानों की पहचान हुई है, जहां यूरेनियम अयस्क की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता की संभावना है. जिले में खोजे गए यूरेनियम भंडार यू-308 श्रेणी के हैं, जो परमाणु रिएक्टरों में ईंधन के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-Ballia: पानी में गिरा हाईटेंशन तार, करेंट की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत