दिल्ली के CR पार्क पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पंडाल में की आरती

Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महाअष्‍टमी के मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क में दुर्गा पूजा पंडाल का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने मंत्रोच्चार के बीच देवी की अराधना की. प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के प्रतिष्ठित काली बाड़ी में आरती भी की और पारंपरिक बंगाली संस्कृति के अनुसार आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस दौरे के दौरान मौजूद थीं. 

पीएम ने सभी की खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की

पीएम मोदी ने CR पार्क जाने की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, “आज महा अष्टमी के पावन अवसर पर, मैं दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली के चित्तरंजन पार्क गए. चित्तरंजन पार्क बंगाली संस्कृति के साथ अपने मजबूत जुड़ाव के लिए जाना जाता है. यह समारोह वास्तव में हमारे समाज में एकता और सांस्कृतिक जीवंतता की भावना को दर्शाता है. सभी की खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की.”

इससे समारोह में जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महा अष्टमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और देवी की प्रार्थना का पाठ साझा किया था.

 बढ़ाई गई सुरक्षा

बता दें कि मोदी के दौरे को देखते हुए साउथ दिल्ली के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वहीं इस दौरान कई मार्गों को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई थी. दिल्ली पुलिस ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए कई मार्गों पर आवाजाही को रोक दिया था. इसके लिए वैकल्पिक मार्गों को शुरू किया गया था. इस दौरान साइथ दिल्ली के कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रही. 

इसे भी पढ़ें:-यूपी में मौसम का बदलेगा मिजाज, कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *