PCS Prelims 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बहुप्रतीक्षित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 12 अक्तूबर को आयोजित होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और उसमें दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांचने की सलाह दी है. इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 210 पदों को भरना है.
कब होगी परीक्षा?
यूपीपीएससी पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्तूबर 2025 को दो शिफ्टों में होगी.
पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक
75 जिलों में 1,435 परीक्षा केंद्र बनाए गए
यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए 1,435 केंद्रों बनाए गए हैं, जहां पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें लगभग 6.26 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है.
परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाएं?
एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी
वैलिड फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट)
बिना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?
प्री परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे-
पहली पाली: जनरल स्टडीज (150 सवाल, 200 मार्क्स)
दूसरी पाली: CSAT (100 सवाल, 200 मार्क्स)
कुल मिलाकर 400 नंबर का पेपर होगा.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
अपना OTR नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें.
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.