Asia Cup: पाकिस्तान और पीसीबी ने आखिरकार हार मान ली है. टीम इंडिया को अब एशिया कप की ट्रॉफी मिल गई है. अब तक अपनी ऐंठ में रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सारी हेंकड़ी निकल गई है. पता चला है कि एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से यूएई क्रिकेट बोर्ड को एशिया कप की ट्रॉफी दे दी गई है. जल्द ही इसे बीसीसीआई को दे दिया जाएगा. भारत ने पाकिस्तान को ही पांच विकेट से हराकर 28 सितंबर को इस खिताब पर कब्जा किया था.
क्या है पूरा मामला?
28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में हराया और ट्रॉफी उनकी हुई. हालांकि कप जीतने के बाद मैदान में जमकर ड्रामा हुआ. टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. घंटों तक ड्रामा चला क्योंकि नकवी भारतीय टीम को ट्रॉफी देने पर अड़े थे और टीम उनसे लेना नहीं चाहती थी. आखिरकार वो ट्रॉफी लेकर चले गए और टीम बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाती रही.
भारतीय कप्तान बोले- ऐसा पहली बार देखा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया. सूर्या ने कहा- ‘जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं, तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है. खैर कोई बात नहीं. भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है.’
इसे भी पढ़ें:-‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज, कामेडी, लव स्टोरी और इमोशनल का तड़का