‘परिस्थितियां बदली हैं, लेकिन नकारात्मक पात्र आज भी मौजूद’, सीएम योगी ने क्‍यों और किसे लेकर कही ये बात

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रामायण और महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि आज केवल नाम और परिस्थितियां बदली हैं, नकारात्मक पात्र आज भी हमारे आधुनिक समाज में मौजूद हैं. स्थिति और पात्र रामायण एवं महाभारत काल जैसे हैं. सीएम योगी गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में विजय दशमी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये सारी बातें कही.

सीएम योगी ने आज के राक्षसों का किया जिक्र

उन्‍होंने बिना नाम लिए ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भी हमारे समाज में ताड़का और शूर्पनखा जैसे राक्षस मौजूद हैं. ये ताकतें समाज को प्रभावित कर रही हैं. हमें इन ताकतों से सतर्क रहना होगा. उन्होंने ख़ासतौर पर उन लोगों से चेताया जो जात-पात और छुआछूत के आधार पर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं.  

सीएम योगी ने समाज को बांटने वाले लोगों को पूर्व जन्म की ताड़का, मारीच और शूर्पनखा जैसे राक्षस बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों ने सनातन धर्म के खिलाफ तब भी काम किया और अब भी कर रहे हैं. जो लोग आज हमारी बेटियों के लिए खतरा हैं, वे जरूर पूर्व जन्म में दुर्योधन या दुशासन के साथ रहे होंगे. 

‘समाज को बांटने का प्रयास किया’

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म महज पूजा पद्धति नहीं है, बल्कि सभी जीव-जंतुओं और पूरे ब्रह्मांड के कल्याण की गारंटी है. उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो भारत के वैभव को लेकर गर्व नहीं करते और सत्ता में रहने के दौरान भगवान राम एवं कृष्ण के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े किए तथा सनातन धर्म को बांटने का प्रयास किया.

उन्‍होंने कहा कि पिछले 11 वर्षो में भारत की जनता जाग गई है. देश अब विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है, जहां विरासत और प्रगति का संगम हो रहा है तथा यह राम राज्य की याद ताजा कराता है. 

इसे भी पढें:- परोपकार के लिए जो व्यक्ति पीड़ा सहता है, उसे रोना नहीं पड़ता: दिव्‍य मोरारी बापू 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *