Karwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन इन जगहों पर दीप जलाएं, घर में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

Karwa Chauth Par Kaha Diya Jalaye : इस बार  करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर,शुक्रवार के दिन रखा जायेगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती है. यह पवित्र व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी  को मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में करवा माता की पूजा-अर्चना विशेष विधि से की जाती है, और महिलाएं अपने घर-परिवार के सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना करती हैं.

करवा चौथ व्रत की सफलता और उसका शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए घर के कुछ खास स्थानों पर दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. दीपक की रोशनी न सिर्फ वातावरण को पवित्र बनाती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करती है. ऐसे में आप भी करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं तो जानिए कि किन-किन जगहों पर दीपक जलाना आपके लिए लाभकारी रहेगा, जिससे आपके व्रत का फल और भी बेहतर हो सके.

घर के मंदिर में जलाए दीपक

 करवा चौथ के दिन घर के मंदिर में घी का दीपक जलाना काफी शुभ माना जाता है. दीपक न केवल पूजा स्थल को रोशन करता है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बनाए रखता है. इसके साथ ही घर का वातावरण पवित्र और शांतिपूर्ण रहता है, जो करवा चौथ व्रत को अच्छा परिणाम के रुप माना जाता है.

पूजा स्थल पर दीपक जलाने का महत्व

जहां आप लोग करवा चौथ का पूजन करते हैं, उस स्थान पर दीपक जलाना बहुत अच्छा और शुभ होता है. यह दीपक पूजा की गंभीरता और भक्ति को बढ़ाता है, इसके  साथ ही आपकी सारी मनोकामनाओं को पूरा करने में भी मदद करता है. इससे आपकी श्रद्धा और विश्वास और भी मजबूत होता है.

छलनी पर जलाए दीपक

इस दिन रात को चंद्रमा के दर्शन के समय छलनी का इस्तेमाल किया जाता है. इस छलनी पर दीपक जलाने से व्रत का पूर्ण फल मिलता है. दीपक की ज्योति और चंद्रमा का प्रकाश मिलकर आपके व्रत को सफल बनाते हैं और जीवन में सुख-शांति लाते हैं

तुलसी के पास दीपक जलाने के फायदे

करवा चौथ के दिन शाम को तुलसी के पास घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और वास्तु दोषों से भी राहत मिलती है। यह आपके परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए भी लाभकारी माना जाता है.

पूर्व दिशा में करवे के ऊपर जलाए दीपक

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की पूर्व दिशा आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से जुड़ी होती है. ऐसे मेँ इस दिन करवे के ऊपर पूर्व दिशा में दीपक जलाने से आपके घर में शुभ ऊर्जा का प्रवाह होता है और व्रत का प्रभाव बढ़ता है। यह आपके जीवन में खुशियों और सफलता के द्वार खोलता है.

Karwa chauth 2025, karwa chauth 2025 upay, karwa chauth diya direction, karwa chauth par kha diya jalaye, diya jalane ke upay, karwa chauth ke upay, Festivals Photos, Latest Festivals Photographs, Festivals Images, Latest Festivals photos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *