BTSC में 4654 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करे आवेदन

Bihar: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने वर्ष 2025 में 4654 विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है इन पदों में जूनियर इंजीनियर, होस्टल मैनेजर, कार्य निरीक्षक और दंत स्वास्थ्य विज्ञानी जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए है जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं. यदि आप इन पदों के लिए योग्य हैं, तो जल्दी से अधिसूचना पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया को समझें. 

किस पद पर कितनी वैकेंसी?

सबसे ज्यादा पद जूनियर इंजीनियर के लिए हैं. इस श्रेणी में कुल 2747 पद भरे जाएंगे. इसके अलावा, वर्क इंस्पेक्टर के 1114, डेंटल हाइजिनिस्ट के 702 और हॉस्टल मैनेजर के 91 पद रखे गए हैं.

जूनियर इंजीनियर के पदों में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पद शामिल हैं. सिविल इंजीनियरिंग के लिए 2591 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 86 और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 70 पद रखे गए हैं.

शैक्षणिक योग्यता

बी. एस. सी. (आतिथ्य एवं होटल प्रशासन) में की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन और होटल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में पास होना चाहिए.
आयु सीमा की बात करें कम  से  कम 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 37 साल होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. नोटिस का लिंक आगे दिया गया है.

डेंटल हाइजिनिस्ट के लिए उम्मीदवारों ने 10+2 (जीव विज्ञान विषय के साथ) पास किया हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाइजिनिस्ट में 2 साल का डिप्लोमा किया हो. इसके अलावा उम्मीदवार का नाम बिहार राज्य दंत परिषद में पंजीकृत होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये तय किया गया है.

कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया रजिस्ट्रेशन करेंगे. उसके बाद लॉगिन करके फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण भरेंगे और जरूरी दस्तावेज अपलोड करेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा और आवेदन सब्मिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखना होगा.

इसे भी पढ़ें:-दिवाली और छठ को लेकर रेलवे का यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा, यूपी में 64 स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *