टेक ऑफ के दौरान रनवे से उतरा प्राइवेट जेट, झाड़ियों में जा घुसा, SBI हेड भी थे सवार

UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. फर्रुखाबाद में एक प्राइवेट विमान रनवे से फिसलकर झाड़ी में घुस गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. प्लेन रनवे पर टेकऑफ के लिए जैसे ही आगे बढ़ना शुरू हुआ कि अचानक उसके पहिए मुड़ गए और विमान झाड़ियों में समा गया. यह घटना फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर घटी. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. 

एक पहिए में हवा कम होने की वजह से अनियंत्रित हुआ विमान

उड्डयन विभाग की ओर से हवाई पट्टी पर देखरेख कर रहे कर्मचारी हीरालाल ने बताया कि विमान जैसे ही दौड़ना शुरू हुआ, वैसे ही अचानक अनियंत्रित हो गया. कहा जा रहा है कि शायद उसके दाहिने पहिए में हवा कम थी.

जैसे ही इस मामले के बारे में पुलिस और प्रशासन को पता चला, वैसे ही एसडीएम सदर रजनीकांत पांडे, सीओ अजय वर्मा और मोहम्मदाबाद पुलिस समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एहतियात के तौर पर एक दमकल भी भेजी गई.

400 मीटर रनवे पर दौड़ा, फिर हुआ बेकाबू

यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित हवाई पट्टी पर हुई. जेट सर्विस एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के प्राइवेट जेट वी टी डेज से सुबह 10:30 भोपाल जाने के लिए रवाना हुआ था. जैट टेकऑफ करते समय अनियंत्रित होकर झाड़ियों में जा घुसा. रन-वे पर लगभग 400 मीटर तक जेट ने रन किया था उसके बाद यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे. देखा तो सभी यात्री सुरक्षित थे.

कौन-कौन थे विमान में?

इस प्राइवेट जेट में कई वरिष्ठ अधिकारी सवार थे:
डीएमडी अजय अरोड़ा
SBI हेड सुमित शर्मा
DPO राकेश टीकू
पायलट कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज
इन सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-BTSC में 4654 पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे करे आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *