IPPB: सरकारी बैंक में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत कुल 348 पदों को भरा जाएगा.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 29 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com या आईबीपीएस पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है.
अप्लाई करने की योग्यता व आयु सीमा
कार्यकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा करने वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.
ऐसे करें अप्लाई
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वबेसाइट ippbonline.com पर जाएं.
- होम पेज पर Current Openings सेक्शन में जाएं.
- यहां Executive पोस्ट के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- अब डिटेल दर्ज कर एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
- डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
इसे भी पढ़ें:-आतंकियों के मंसूबे नाकाम, कुपवाड़ा में छुपाया गया भारी हथियारों का जखीरा बरामद