राजस्थान मे सरकारी स्कूलों का होगा कायाकल्प, सभी विद्यालयों को 15 हजार से दो लाख तक का बजट जारी

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने दीपावली से पहले राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य के सभी 65 हजार सरकारी स्कूलों में मरम्मत के साथ ही रंग रोगन का काम भी कराया जाएगा. सभी स्कूलों में रंगाई पुताई की जाएगी. लाइटिंग भी कराई जाएगी. उन्हें चमकाकर खूबसूरत बनाया जाएगा. इसके लिए सभी स्कूलों को 15 हजार से दो लाख रूपए तक का बजट जारी किया गया है.

65 हजार विद्यालयों में मरम्मत कार्य

जयपुर. प्रदेश में इस समय 65 हजार विद्यालयों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. इनमें 15 हजार सीनियर सैकेण्डरी स्कूल को बॉयज फंड के माध्यम से रिपेयर किया जा रहा है. साथ ही, 1500 स्कूलों को स्टेट फंड से सुधारने का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर अतिवृष्टि प्रभावित 4 हजार स्कूलों को 2 लाख रुपए प्रति स्कूल के हिसाब से मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है.

दीपावली पर मंदिरों में विशेष सजावट

मुख्यमंत्री ने देवस्थान विभाग को दीपावली पर मंदिरों में विशेष सजावट करने के साथ ही विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. मंदिरों में सामूहिक दीप प्रज्वलन भी किया जाएगा, जिससे ‘एक दीप सबके लिए’ का संदेश प्रसारित होगा. पंचपर्व दीपावली में रंगोली, महाआरती एवं भक्ति संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, महाभोग का वितरण भी किया जाएगा.

 लाइटिंग स्वदेशी रहे पूरी तरह

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी निर्देश दिया है कि स्कूलों में दीपावली के मौके पर की जाने वाली लाइटिंग स्वदेशी ही होनी चाहिए. उनका कहना है कि मरम्मत और रंगाई पुताई के बाद स्कूलों में पढ़ाई का माहौल और बेहतर होगा. आदेश के मुताबिक सभी प्राथमिक विद्यालय हल्के गुलाबी कलर में रंगे जाएंगे जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालय पीले कलर में पेंट किए जाएंगे. मरम्मत के साथ ही रंगाई पुताई का काम पूरे प्रदेश में आज एक साथ शुरू किया जाएगा. यह काम 8 दिनों में यानी 18 अक्टूबर तक पूरा करना होगा. 

इसे भी पढ़ें:-दिवाली से पहले करें ये काम, सुधरेगा वास्तु और बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *