शुभमन ने रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड, WTC में बनाएं इतने शतक

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा दिया है. बतौर कप्तान वह 7वां मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने 5वां शतक जड़ दिया है. इसी के साथ शुभमन ने रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

विश्व के 11वें बल्लेबाज भी बने

बता दें कि शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज भी बन गए हैं. डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के नाम के नाम दर्ज है. उन्होंने 69 मैचों में 52.86 के शानदार औसत से कुल 6080 रन बनाए हैं. इस दौरान रूट के बल्‍ले से 21 शतक आए हैं. रूट डब्‍ल्‍यूटीसी के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. 

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा

इसी के साथ शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित के नाम कुल 9 टेस्ट शतक थे. लेकिन गिल ने अपना 10वां शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं. वहीं इसी के साथ गिल ने 9 शतक वाले हैरी ब्रूक को भी पीछे छोड़ दिया है.

भारतीय टीम ने बनाया बड़ा स्कोर

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की है. टीम ने 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए हैं. उनके अलावा शुभमन गिल के बल्ले से 129 रनों की पारी निकली है. तीसरे नंबर पर उतरे साई सुदर्शन ने भी अच्छा किया है. उन्होंने 87 रन बनाए. नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए हैं. इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई है.

इसे भी पढ़ें:-CM Yogi in Ghazipur: गाजीपुर में हथियाराम मठ पहुंचे सीएम, बुढि़या माई के जयकारे से गुंज उठा परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *