सीएम योगी ने महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का किया अनावरण, प्रबुद्धजनों से किये संवाद

Ghazipur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर करीब 12:55 बजे गाजीपुर पहुंचे. उनका आगमन सिद्धपीठ हथियाराम मठ में हुआ, जहां पहुंचते ही मठ परिसर “जय मां बुढ़िया माई” के जयकारों से गूंज उठा.मुख्यमंत्री ने परंपरा के अनुसार बुढ़िया माई के दरबार में पूजन-अर्चन किया और प्रदेश की समृद्धि, शांति तथा जनता के कल्याण की कामना की.

साधु-संतों से की भेंटवार्ता

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मठ के महंतों और साधु-संतों से भेंटवार्ता की. इस दौरान धार्मिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि “हथियाराम मठ न सिर्फ आस्था का केंद्र है, बल्कि जनसेवा की प्रेरणा भी देता है.

महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण

करीब 1:45 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से भुड़कुड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भुड़कुड़ा मठ में दर्शन-पूजन किया और स्थानीय प्रबुद्धजनों से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा, “महंत रामाश्रय दास जैसे संत समाज के मार्गदर्शक हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन धर्म और समाज सेवा को समर्पित किया.”

संतोंमहर्षियों और वीरों की तपोस्थली

सीएम योगी ने कहा कि त्रेता युग से लेकर आज तक गाजीपुर की धरती अध्यात्मिक चेतना की वाहक रही है. यह भूमि संतों, महर्षियों और वीरों की तपोस्थली रही है. उन्होंने महर्षि विश्वामित्र का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे त्रेता युग में उन्होंने बक्सर में राक्षसों के अंत के लिए अनुसंधान किया था, वैसे ही आज भाजपा की सरकार में दंगाइयों और आताताइयों पर बुलडोजर गरज रहा है.

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर गाजीपुर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस बलों ने मठ से लेकर हेलीपैड तक चाक-चौबंद व्यवस्था की. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला और कार्यक्रम स्थल की निगरानी की.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गाजीपुर प्रवास दोपहर 3:15 बजे उनके प्रस्थान के साथ संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *