Bollywood: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन अब अपने फैंस के लिए एक बार फिर बड़ा सरप्राइज़ लेकर आ रहे हैं. पिछली बार वह फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नज़र आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि अब अजय ने इस असफलता की भरपाई करने और दर्शकों को एक बार फिर हंसाने-रुलाने की पूरी तैयारी कर ली है. अभिनेता ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ कर दिया है और साथ ही इसकी रिलीज़ डेट की भी घोषणा की है.
कब रिलीज होगी दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए ‘दे दे प्यार दे 2’ का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया है. इसके जरिए अजय ने बताया है कि फिल्म 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इससे फैंस काफी खुश हैं और मूवी के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इससे पहले लोग दे दे प्यार दे 2 के ट्रेलर के बारे में चर्चा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. बता दें कि फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का डबल डोज मिलने वाला है. अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है.
फिल्म की धांसू कास्ट
अजय देवगन के अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और कुमुद मिश्रा भी हैं. इस बार तब्बू न सही, मगर कई नए चेहरे जरूर दिखाई देंगे. अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
दे दे प्यार दे 2 की क्या है कहानी
फिल्म में लंदन के 50 साल के बिजनेसमैन आशीष की कहानी दिखाई गई है, जो 26 साल की आयशा से प्यार करने लगता है. उनके रिश्ते में कई रुकावटें तब आती हैं जब आशीष, आयशा को भारत में अपने परिवार और पूर्व पत्नी मंजू से मिलवाता है. अब, दूसरे भाग में आशीष को आयशा के परिवार की मंजूरी लेने के लिए नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें:-शुभमन ने रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड, WTC में बनाएं इतने शतक