PM Modi ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को किया नमन, बोले- सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र का सपना जल्‍द होगा पूरा

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजमाता ने जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके विचारों और आदर्शों को प्रेरणास्रोत बताया.  

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. समाज सेवा के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने जनसंघ और भाजपा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. विजयाराजे सिंधिया जी हमारी सांस्कृतिक जड़ों के प्रति गहरी आस्था रखती थीं और उन्हें संरक्षित करने के साथ-साथ उन्हें लोकप्रिय बनाने के लिए भी सदैव कार्यरत रहीं.

एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया.  संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली शताब्दी में भारत को दिशा देने वाले कुछ चुनिंदा व्यक्तित्वों में राजमाता विजयाराजे सिंधिया शामिल थीं. उन्होंने कहा कि राजमाता जी केवल एक वात्सल्य मूर्ति ही नहीं थीं, बल्कि एक निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक भी थीं. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आजादी के बाद के दशकों तक कई महत्वपूर्ण पड़ावों को देखा और अपना पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया.

जनसेवा में बिता दिया पूरा जीवन अपना जीवन

पीएम ने आगे कहा कि राजमाता राजपरिवार से होने के बावजूद, उनके पास सब कुछ होते हुए भी, उन्होंने एक मां की तरह जनसेवा में अपना जीवन खपा दिया.  उन्होंने कहा कि सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत राजमाता का सपना था.  उनके इस सपने को हम आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से पूरा करेंगे.  राजमाता की प्रेरणा हमारे साथ है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा कि अपने जीवन का हर क्षण लोक कल्याण व अंत्योदय की उन्नति के लिए समर्पित कर देने वाली, सरलता, सहजता और संवेदनशीलता की त्रिवेणी, राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं. पूज्य अम्मा महाराज जी स्नेह, वात्सल्य की प्रतिमूर्ति थीं.

सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत

उन्‍होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद भरपूर मिला.  जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी को आपने मध्य प्रदेश में जिस सेवा एवं समर्पण के भाव से सींचकर सशक्त बनाया, वह हम सब कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.  विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति आजीवन अडिग रहने वाली श्रद्धेय राजमाता के प्रखर विचार सदैव हमें राष्ट्र की सेवा व जनकल्याण के लिए प्रेरित करते रहेंगे.

इसे भी पढें:-Bihar Election: आज हो सकता है NDA की सीटों के बंटवारे का ऐलान, उम्मीदवारों के नाम पर भी होगा मंथन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *