Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए नामांकन में अब सिर्फ 4 दिन ही बाकी हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आज एनडीए उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ सकती है. वहीं, महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर बंदरबाट जारी है.
बता दें कि कि एनडीए की तरफ से जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है. उस पर पार्टियों ने काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में आज शाम एनडीए के सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है.
बिहार दौरे पर रहेंगे अमित शाह
इसके अलावा, बिहार में एनडीए के मिशन 225 को पूरा करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान अमित शाह बीजेपी के नेताओं के साथ चुनाव रणनीति तैयार करेंगे.इसे भी पढें:-