Rajasthan: राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई. आग इतनी भयावह थी कि बस में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. इस हृदय विदारक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने खुद भी घटनास्थल का दौरा किया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने बताया पीड़ादायक
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में इस घटना को पीड़ादायक बताया. उन्होंने एक्स पर इस हादसे के बारे में लिखा, “जैसलमेर, राजस्थान में एक बस में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
पीएमओ की तरफ से मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, “राजस्थान के जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” इसके अलावा मुआवजे का ऐलान करते हुए पोस्ट में आगे लिखा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सीएम ने मौके पर पहुंचकर सहायता के दिए निर्देश
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना को अत्यंत हृदयविदारक बताया. उन्होंने लिखा, ‘इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें:-दीपावली और भाई दूज पर यूपी सरकार की बड़ी सौगात, 1.86 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ