Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र की सुस्ता पंचायत के पासवान टोला में शुक्रवार की सुबह गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे छह लोग झुलसे गए. छह घर जलकर राख हो गया. सभी घर एक दूसरे से सटा हुआ था. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए.
मौके पर लोगों की भीड़ भाड़ जुटी रही. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार के इलाज और मुआवजा की मांग कर रहे थे. पीड़ितों में रामजी पासवान, गौतम कुमार, रिंकू देवी, मनीष समेत दो छोटे – छोटे बच्चे हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पाया जिससे आग को अन्य घरों में फैलने से रोका जा सका. आग बुझने के तुरंत बाद झुलसे हुए सभी छह लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर उपचार के लिए अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किए जाने की संभावना है.
विधायक ने पहुंचकर दिया मदद का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही बोचहां विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने अग्नि पीड़ितों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी एवं निजी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
विधायक ने स्थानीय प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घायलों को समुचित उपचार मिले और क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण में तेज़ी लाई जाए. इस घटना ने एक बार फिर त्योहारों के समय सुरक्षा मानकों का पालन करने की अनिवार्यता को रेखांकित किया है.
आग के कारणों की जांच
अग्निशमन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण यह विस्फोट हुआ. हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि तकनीकी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा. विशेषज्ञ टीम सिलेंडर के अवशेषों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं गैस पाइपलाइन में कोई लीकेज तो नहीं था या रेगुलेटर की खराबी से विस्फोट हुआ. इस हादसे ने एक बार फिर घरेलू गैस सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते समय सभी सावधानियों का पालन करें और किसी भी तरह की गंध या रिसाव की स्थिति में तुरंत गैस एजेंसी को सूचित करें.
इसे भी पढ़ें:-भूपेंद्र पटेल सरकार को मिले 19 नए मंत्री, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम