UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों और समारोहों के संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान “जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी” और सभी अधिकारी मैदान में सक्रिय रहें, उनके कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में कहा. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त, ड्रोन और सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी करने और किसी भी आपात स्थिति के लिए दमकल गाड़ियों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
फायर टेंडरों को रखा जाए अलर्ट मोड पर- सीएम योगी
योगी ने कहा कि फायर टेंडरों को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा जाए और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित हो. उन्होंने असामाजिक तत्वों और उपद्रव फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाए ताकि शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे. मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के बीच सतत समन्वय बेहद जरूरी है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि यातायात सुचारु रहे, बिजली की आपूर्ति निर्बाध हो और सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त बनी रहे.
फील्ड में रहें अधिकारी
सीएम योगी ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी लगातार फील्ड में रहेंगे ताकि अधीनस्थ अधिकारी लापरवाही न दे पाएं. संदिग्धों पर पैनी नजर रखें. जहाँ भी कमी मिले उसे तुरंत सुधारें. गड़बड़ी या हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे.
ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
प्रदेश के सभी जिलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन कैमरे भी हायर किए गए हैं. बाजारों और भीड़-भाड़ में इनका उपयोग संदिग्धों के लिए किया जा सकता है. ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा है. पार्किन ऐसी जगह बनाएं जहाँ से यातायात न प्रभावित हो.
साफ़-सफाई के निर्देश
सीएम योगी ने साफ़-सफाई के लिए नगर निगमों, पालिकाओं और नगर पंचायत अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ बाजारों में कहीं भी गंदगी नजर ना आए. सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए. आम नागरिकों को किसी भी स्थिति में परेशानी नहीं हो पाए. प्रदेश वासी हर्षोल्लास से पर्व मनाएं ये सबकी सामूहिक जिम्मेदारी होगी.
इसे भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पहुंचे रूस, भारत आएंगे भगवान बुद्ध के अवशेष के साथ