काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह, आज भरेंगी पर्चा

Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सोमवार 20 अक्टूबर को रोहतास की काराकाट विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सोमवार दोपहर 12:00 बजे बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी. ज्योति सिंह ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि “अब जनता ही हमारा दल है.”

आज भरेंगी पर्चा

ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. वह आज नामांकन करेंगी. ज्योति सिंह ने X पर लिखा, ‘नमस्ते काराकाट की देवतुल्य जनता, आप सभी के अपार प्यार और समर्थन से मैं करकट 213 से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं. उन्होंने कहा कि काराकाट क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो स्नेह, सम्मान और विश्वास दिया है, वही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. ज्योति सिंह का कहना है कि इस क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा के लिए वे राजनीति में आई हैं और अब जनता ही उनका परिवार, दल और सहयोगी है.

पवन सिंह काराकाट से लड़ चुके हैं 2024 लोकसभा चुनाव

विदित हो कि पवन सिंह ने 2024 लोकसभा चुनाव में काराकाट संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया था. उस दौरान ज्योति सिंह ने अपने पति के समर्थन में घूम-घूमकर पूरे क्षेत्र में व्यापक प्रचार किया था.

पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव

पवन सिंह ने 5 अक्टूबर को बीजेपी ज्वाइन किया था. इसके बाद से खबर आने लगी थी कि बीजेपी उन्हें काराकाट विधानसभा सीट उम्मीदवार बनाएगी. पवन सिंह बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे.

कहा जाने लगा कि इस बार बीजेपी उन्हें उम्मदीवार बनाएगी और लोकसभा चुनाव में जैसे उन्हें टिकट देकर वापस लिया गया वैसा नहीं करेगी. 6 दिनों तक कयासों का बाजार गर्म रहा. फिर 11 अक्टूबर को पवन सिंह ने एक पोस्ट किया. इसमें लिखा था, “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना हीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.”

इसे भी पढ़ें:-केरल में सऊदी एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *