Lucknow: राजधानी लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. उन्होंने प्रदेशभर से आए 50 से अधिक पीड़ितों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं सुनीं. संबंधित अफसरों को निश्चित समयावधि में उनका निस्तारण कराने के निर्देश दिए. साथ ही पीड़ितों से फीडबैक भी लेने को कहा.
धन के अभाव में कोई इलाज अधूरा नहीं रहेगा
कार्यक्रम के दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की. मुख्यमंत्री ने तुरंत अस्पताल से एस्टिमेट बनवाने को कहा और आश्वासन दिया कि धन के अभाव में किसी भी जरूरतमंद का इलाज अधूरा नहीं रहेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर सहायता प्रदान करें.
स्थानीय कलाकारों को मिले मौका
‘जनता दर्शन’ में एक महिला लोकगीत कलाकार भी पहुंचीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम करना चाहती हैं लेकिन मंच नहीं मिल पा रहा. इस पर सीएम योगी ने तुरंत संबंधित विभाग को कार्यक्रम दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में लोककलाओं को बढ़ावा देने और स्थानीय कलाकारों को अधिक से अधिक मंच देने के लिए काम कर रही है.
पुलिस, पारिवारिक मामले भी आए
इस दौरान पुलिस से जुड़े मामले भी आये. कई लोगों ने पारिवारिक मामले को लेकर भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत रखी. पुलिस से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री ने इसे दिखवाने और पीड़ितों की समस्या के समाधान कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें:-बेकाबू होकर पलटी पर्यटकों से भरी बस, 1 की मौत, 49 घायल