Delhi: चक्रवात ‘मोंथा’ ने पूर्वी भारत में भारी वर्षा और तेज हवाओं के साथ दस्तक दी, जिसके बाद अब इसका असर देश के आंतरिक हिस्सों तक महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि ‘मोंथा’ के कारण उत्पन्न बदले हुए मौसम के चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का असर देखा जा रहा है. इस मौसमी बदलाव के मद्देनजर, विभाग ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है. अब सिर्फ रात में ही नहीं दिन में भी तापमान गिरने लगा है. पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहे. तूफान की वजह से आंध्र में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
बारिश अगर होती है तो ठंड और बढ़ने लगेगी. बात अगर दिल्ली की करें तो सुबह तो मौसम साफ है लेकिन दोपहर में बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. IMD ने दिल्ली वालों को ठंड को लेकर पहले ही आगाह कर दिया है, 1 नवंबर से ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है. मोंथा तूफान के असर की वजह से पारा गिर सकता है.
मोंथा की वजह से तेलंगाना में भारी बारिश
मोंथा तूफान का असर तेलंगाना में लगातार देखा जा रहा है. बुधवार को वारंगल में भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से वारंगल रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. गुरुवार को राज्य में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पूर्वी यूपी के मऊ,गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर और प्रयागराज समेत कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. इस दौरान तेज हवाएं भी चल रही हैं. 30 और 31 अक्टूबर को यूपी में बारिश का अलर्ट है. वहीं 1 नवंबर से मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर भी आज बारिश हो सकती है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में अगले 48 घंटों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. मोंथा तूफान का असर बिहार में देखा जा रहा है. बुधवार को 12 जिलों में बूंदाबांदी देखी गई. गुरुवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर, बक्सर समेत राज्य के 20 जिलें में भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने पहले ही 3 दिन के लिए खराब मौसम का अलर्ट जारी कर दिया था. बारिश की वजह से तापमान गिरेगा और ठंड और भी बढ़ जाएगी.
झारखंड में बारिश का अलर्ट
रांची मेटियोरोलॉजिकल सेंटर ने 30 से 31 अक्टूबर के बीच झारखंड के कई ज़िलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. राज्य के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी उम्मीद है.
पश्चिम बंगाल में बारिश का अलर्ट
पश्चिम बंगाल में भी 30 से 31 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि साइक्लोन के आंध्र प्रदेश के तट पर आने की उम्मीद है, लेकिन इसका असर कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, मेदिनीपुर, हावड़ा, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुरा और हुगली सहित दक्षिण बंगाल तक फैल सकता है.
इसे भी पढ़ें:-बीडा में बनेगा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और लॉजिस्टिक्स पार्क, कनेक्टिविटी पर होगा सीएम योगी का फोकस