Railway Recruitment: रेलवे में नौकरी की खोज कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (जेई), डिपो सामग्री अधीक्षक (डीएमएस), और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (सीएमए) सहित विभिन्न टेक्निकल के 2569 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के लिए 31 नवंबर 2025 तक मौका दिया जाएगा। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार 2 दिसंबर 2025 तक कर पाएंगे। सभी कैंडिडेट्स को सूचना पढ़ने के बाद ही अप्लाई करने की सलाह दी जाती है। इसमें पात्रता से लेकर चयन प्रक्रिया तक की जानकारी विस्तार में दी गई है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या बीई/ बीटेक की डिग्री
- डिपॉट मटेरियल सुपरिंटेंडेंट : किसी भी इंजीनियरिंग क्षेत्र में 3 वर्षीय डिप्लोमा
- केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट : फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ बीएससी
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 साल तय की गई है. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार बनाकर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है
वेतनमान
वेतनमान स्तर 6 के अंतर्गत आएगा: ₹35,400 (प्रारंभिक वेतन)
चयन प्रक्रिया
- भर्ती प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे
- प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-1)
- द्वितीय चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2)
- दस्तावेज सत्यापन (डीवी)
- चिकित्सा परीक्षा (एमई)
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉग इन करें।
- फीस (यदि लागू हो) जमा करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
इसे भी पढ़ें:-कोचीन शिपयार्ड में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, 300 पदों पर भर्ती शुरू