8 November 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 8 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन म्रृगशीर्षा नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
8 November 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और लाभदायक रहेगा. आमदनी के नए-नए स्त्रोतों में इजाफा होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा. जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उनको आज के दिन बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं. वहीं जो लोग किसी तरह के व्यापार आदि में हैं उनके लिए दिन अनुकूल रहेगा. अगर आज के दिन आप शेयर बाजार या फिर किसी दूसरी जगहों पर निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके मान-सम्मान और यश में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों के मामलों में आज का दिन रोमांटिक रहेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला होगा. आर्थिक नजरिए से दिन अच्छा रहेगा लेकिन आपको आज के दिन किसी निवेश संबंधित मामलों में सतर्क रहना होगा. पारिवारिक जीवन में आपको धैर्य और संयम के साथ चलना होगा. जो लोग नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके आज दिन अच्छा रहेगा. दिन में सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी. आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आज के दिन आपको माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. धर्म-कर्म में आपकी रुचि रहेगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. करियर-कारोबार में आपको आज पहले के मुकाबले बेहतर अवसर मिलेंगे. आज के दिन आपको किसी योग्य और अनुभवी व्यक्ति से जान-पहचान करने का मौका मिल सकता है. आज के दिन जमीन-जायदाद संबंधी मामलों में आपको लाभ मिल सकता है. कुछ हिस्सेदारी आपके खाते में आ सकती है. कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसरों का फायदा आपको मिलेगा. आज के दिन भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा. कुछ रोमांटिक पल आपके प्रेम संबंधों को मजबूत करेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकता है. कुछ अटकी हुए काम और डील आपको मिल सकते हैं. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. कुछ लाभ के अवसरों बहुत बड़े हो सकते हैं ऐसे में आपको उनको अपने हाथ से जाने नहीं देना होगा. आज के दिन आपको सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. छात्रों के लिए आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला दिन आज साबित होगा. परिवार संग कहीं बाहर घूमने-जाने की योजना बना सकते हैं जिससे आपको किसी अच्छे लोग से मेल-मुलाकात हो सकती है. लेकिन आज के दिन आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को आज के दिन अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. आज के दिन आपके लिए ज्यादा मेहनत और ज्यादा सफलता प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग और प्रोत्साहन प्राप्त होगा. लेकिन आपको आज के दिन अपने विरोधियों की चालों को समझना होगा. आप आज कुछ अलग हटकर काम करेंगे. शाम के समय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपको प्राप्त हो सकती है. आज के दिन आपको सुख और सुविधओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. करियर-कारोबार के लिहाज से आज का दिन आपके लिए पहले के मुकाबले बेहतर रहेगा. कोई अच्छी डील हो सकती है जहां से आपको अतिरिक्त धन कमाने का मौका मिल सकता है. जीवनसाथी संग आपका बेहतर तालमेल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपने विरोधियों को मात देने में सफल रहेंगे. वहीं प्रेम जीवन में आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है ऐसे में आपको उसे मनाने की भरसक कोशिश करेंगे. वहीं छात्रों को पढ़ाई में बेहतर अवसर मिल सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन आत्ममंथन और किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर फैसला लेने के लिए रहेगा. आप अपनी बुद्धि और विवेक के दम पर बहुत कुछ हासिल करने में आपको कामयाबी मिलेगी. आर्थिक द्दष्टि से दिन सामान्य और संतुलित रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको अतिरिक्त दबाव का सामना करना पड़ सकता है. आज का दिन पारिवारिक मामलों के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच प्यार और अच्छा तालमेल बना रहेगा. आपके मान-सम्मान और प्रभाव में इजाफा होगा. लेकिन आपको आज के दिन किसी को उधार धन न दें नहीं तो वह आपको वापस नहीं मिल सकता है. आज शाम जीवन में कुछ अहम और महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल जाएंगे.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन ज्यादा भागदौड़ और परेशानियों का सामना करने को मिल सकता है. लेकिन आज के दिन आपको भाग्य साथ देगा जिससे आने वाली बड़ी से बड़ी परेशानियां भी छोटी नजर आएंगी. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको कहीं दूसरी जगहों से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. आज आपको किसी खास तरह की प्रार्टी में सम्मिलत होने का अवसर मिल सकता है. जीवनसाथी किसी रोमांटिक जगहों पर घूमने का मौका मिल सकता है. लेकिन आज के दिन आपकी सेहत में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों को नौकरी में कोई बड़ा मौका मिल सकता है. आज का दिन आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होगा. इसके अलावा जो लोग कारोबार में हैं उनके साथ कोई अच्छी डील मिल सकती है. घर-परिवार के सदस्यों संग अच्छा तालमेल और सहयोग मिल रहा था. आज के दिन आपको किसी दूसरे पर जरूरत से ज्यादा फैसला करने से बचना होगा. नहीं तो इसका नुकसान आपको ही उठाना होगा. आज के दिन आपको कुछ अनजाने खर्चो को कंट्रोल करना होगा. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में है आज का दिन उनके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. किसी मामले को लेकर साथी संग वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए कुछ मामलों में दिन अच्छा नहीं रहेगा. घर-परिवार में किसी पैतृक संपत्ति को लेकर घर के दूसरे सदस्यों के साथ बहसबाजी हो सकती है. आज के दिन नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में एक साथ कई तरह के काम आ सकते हैं जिससे आपके लिए काम बढ़ जाएगा. जो लोग किसी के साथ पार्टनरशिप में हैं आज उनका अपने साझेदार संग वाद-विवाद की स्थिति का निर्माण हो सकता है. सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों आज का दिन अच्छा रहेगा. कुछ बेहतरीन अवसरों की प्राप्त होगी जिससे सुख-सुविधाओं में इजाफा देखने को मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज आर्थिक लेनदेन के मामलों में थोड़ा सतर्क रहना होगा. ऐसे में आज आपको जोखिम लेने से बचना होगा. करियर-कारोबार में आपको कुछ नई डील करने के अवसर मिल सकता है, जहां पर आपके लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आज के दिन आपको अपने गुस्से पर काबू करना होगा. कुछ काम करने से पहले आपको उसके सभी पहलुओं की अच्छा तरह से जांच-पड़ताल करनी होगी नहीं तो इसका नुकसान आपको उठा सकते हैं. आज के दिन आपको ससुराल पक्ष से लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति का दिन होगा. अचानक धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पारिवारिक जीवन में आज आपको बेहतर तालमेल दिखाना होगा तभी आपसी प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. धन के मामले में आपको आज के दिन बहुत ही सोच-समझकर फैसला लेना होगा. लव लाइफ के लिहाज से आज का दिन आपके लिए रोमांटिक रहेगा. आपकी सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)