Actor Dharmendra : बॉलीवुड के चमकते सितारे धर्मेंद्र के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से खबर फैल रही है, लेकिन ये महज एक अफवाह है और इसकी पुष्टि उनकी बेटी ईशा देओल ने की है.
ईशा देओल का पोस्ट
ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें. पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद. ‘ इससे पहले सनी देओल और हेमा मालिनी ने भी रिलीज जारी कर कहा था कि वो अभी स्थिर हैं और रिकवर कर रहे हैं.