इस बैंक में 434 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन का प्रोसेस

Bank Jobs: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (PDCC Bank) ने बड़ी भर्ती का ऐलान किया है. बैंक ने 434 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट pdcc.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही स्नातक स्तर पर कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

भर्ती प्रक्रिया

पहले चरण में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की सामान्य जानकारी, गणितीय योग्यता, तर्कशक्ति (Reasoning), बैंकिंग जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान की जांच की जाएगी. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन दोनों चरणों के अंकों के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाई
  • सबसे पहले PDCC Bank के Official Career Page पर जाएँ.
  • यहाँ पर आपको Recruitment Advertisement: Clerk 2025 का सेक्शन दिखाई देगा.
  • इसके नीचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आप New User? Register Here पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर खुलने वाला Registration Form सावधानी से भरें.
  • Form Submit करने के बाद, आपको Login Details / Application Slip मिल जाएगी.
  • इसे सुरक्षित रखें और Print Out निकाल लें.
  • लॉगिन करने के बाद Online Application Form खुल जाएगा.
  • आवश्यक जानकारी ध्यान से भरें.
  • मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करें.
  • इसके बाद Application Fee का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • अंत में, Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आपका फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.
  • अंत में Application Slip डाउनलोड करें और उसका Print Out जरूर निकाल लें.

इसे भी पढ़ें:-भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय के घर पहुंचे LG मनोज सिन्हा, बड़े भाई राजेश राय को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *