Bihar Election 2025 result: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. बता दें कि मतगणना की शुरुआत सुबह 8:00 बजे डाक मतपत्रों से हो रही है, जबकि सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से मतगणना होगी.
इस दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक व्यवस्था और सख्त प्रोटोकॉल के साथ, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) पूरे राज्य में सुचारू और विश्वसनीय मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
वोटों की गिनती पर कड़ी निगरानी
अधिकारियों के अनुसार, 243 रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ), 243 मतगणना पर्यवेक्षकों की सहायता से, चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और उनके अधिकृत एजेंटों की उपस्थिति में इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. इस दौरान कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक सहायक और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात होंगे.
मतगणना की निगरानी करेंगे मतगणना एजेंट
निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक मतगणना एजेंट मतगणना प्रक्रिया की निगरानी करेंगे. इसी बीच चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि डाक मतपत्रों की गिनती ईवीएम मतगणना के अंतिम चरण से पहले पूरी कर ली जाए.
ईवीएम मतगणना प्रक्रिया के दौरान, मतगणना एजेंटों को नियंत्रण इकाइयां प्रदान की जाएंगी ताकि सीलों की अछूता और क्रम संख्याओं का फॉर्म 17सी (भाग 1) में दर्ज संख्याओं से मिलान किया जा सके.
ईसीआई के बेवसाइट पर जारी होंगे फाइनल परिणाम
उम्मीदवारों और उनके मतगणना एजेंटों की उपस्थिति में पर्चियों का ईवीएम परिणामों से मिलान किया जाएगा. अंतिम परिणाम संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा राउंडवार और निर्वाचन क्षेत्रवार संकलित और जारी किए जाएंगे. वहीं, आधिकारिक परिणाम ईसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढें:- 1 से 7 दिसंबर तक होगी विश्व की पहली श्रीकल्कि कथा, जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य करेंगे शुभारंभ