CM मोहन यादव ने 1.33 लाख किसानों को दी बड़ी राहत, भावांतर योजना के 233 करोड़ रुपये खातों में किए ट्रांसफर

MP: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के इंतजार के बीच मध्य प्रदेश के किसानों के लिए 13 नवंबर का दिन काफी खास रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उन्हें बड़ी सौगात दी है. सोयाबीन उत्पादकों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 1.33 लाख किसानों के खाते में 233 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. देवास जिले में आयोजित कार्यक्रम में सीएम यादव ने 183.25 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों पर फूल भी बरसाए.

भावांतर भुगतान योजना की शुरुआत

सीएण ने कहा कि यहां बनने वाले नोट देश और प्रदेश की प्रतिष्ठा को बढ़ाते हैं. यदि देवास में नोट निर्माण रुक जाए तो विकास की गति भी थम सकती है. उन्होंने बताया कि किसानों की मेहनत से प्रदेश में सोयाबीन, कपास और गेहूं जैसी फसलें भरपूर होती हैं, जिससे मध्य प्रदेश को एक विशिष्ट पहचान मिली है. आज यह राज्य देश में “सोयाबीन स्टेट” के रूप में उभर चुका है. भावांतर योजना और किसानों को लाभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सोयाबीन उत्पादकों को बेहतर मूल्य मिल रहा है. पिछली बार सोयाबीन की कीमत 4800 रुपये प्रति क्विंटल थी, जबकि इस बार यह बढ़कर 5328 रुपये तक पहुंच गई. मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले वर्ष किसानों को बोनस भी दिया गया था और यह सुनिश्चित किया गया कि उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य मिले. इसी उद्देश्य से देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना की शुरुआत की गई थी, ताकि किसानों को बाजार मूल्य में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिल सके और उनकी आय स्थिर बनी रहे.

किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध सरकार

मध्यप्रदेश के मुखिया डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी सरकार ने भावांतर योजना में 9 लाख किसानों का पंजीयन कराया और आज 1 लाख 33 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये डाले जा रहे हैं. आपकी मेहनत का पैसा, आपके खातों में. न आपको ट्रैक्टर लाइन में लगाकर एमएसपी के लिए चक्कर लगाने की जरूरत, न कोई और परेशानी. सारी झंझट खत्म. आपने माल तुलवाया और आपका पैसा खाते में आया. हमने कहा था कि 15 दिन के अंदर आपके खाते में रुपये आएंगे और 13 तारीख को आपके खाते में रुपये आ गए. हर सात दिन बाद लगातार मॉडल रेट निर्धारित होगा और रुपये आपके पास आते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-भारत आज मना रहा है बाल दिवस, जानें कब और कैसे शुरू हुआ बच्चों का ये उत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *