विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए…,  PM मोदी और अमित शाह ने सीटों की कर दी थी सही भविष्यवाणी

Bihar Election Result; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान पर, शायद उस समय मां सरस्‍वती विराजमान थीं…बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. एनडीए 193 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चुनाव में एनडीए को ऐसी बंपर जीत हासिल होगी, ये किसी एग्जिट पोल में भी देखने को नहीं मिला. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी भविष्‍यवाणी चुनाव प्रचार के दौरान ही कर दी थी. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की एक रैली के दौरान लोगों को बताया था कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. विजय उत्‍सव की तैयारी कर लीजिए.     

अमित शाह ने भी की थी भविष्‍यवाणी

अमित शाह ने भी एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में बिहार चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी कि एडीए गठबंधन 160 के आसपास सीट जीतकर आएगा और जो बचेगा वो सब में बटेंगे. ‘बीजेपी के चाणक्‍य’ की ये भविष्‍यवाणी सही साबित हुई है. बीजेपी 192 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और महागठबंधन व निर्दलीय 51 सीटों पर आगे हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *