नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत, जानिए देवयानी राणा कितने वोटों से हुईं विजयी

Kashmir politics: नगरोटा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम जारी हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार देवयानी राणा ने नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में विजय पताका फहराई है. उन्होंने कुल 42,350 वोट हासिल कर जीत हासिल की. वहीं, दूसरे नंबर पर जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के हर्ष देव सिंह रहे.  देवयानी राणा ने जम्मू और कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भारत) के हर्ष देव सिंह से 24647 वोटों के अंतर से हराया है. 

11 राउंड में पूरी हुई मतगणना

मतगणना 11 राउंड में पूरी हुई और हर राउंड में देवयानी राणा की लीड बढ़ती गई और कोई भी उम्मीदवार उनके निकट नहीं पहुंच सका. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मतगणना पूर्ण हुई जिसमें देवयानी राणा विजयी रही. मतणगना के शुरूआती रूझान आते ही मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी.

8 विधानसभा सीटों पर हुआ था उपचुनाव

बता दें कि देश के 7 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव का आयोजन किया गया था. इनमें राजस्थान की अंता, झारखंड की घाटशिला, पंजाब की तरनतारन, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डम्पा, ओडिशा की नुआपाड़ा और जम्मू कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीटें शामिल हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *