अलीनगर से मैथिली ठाकुर की जीत पक्की, गाकर सुनाया ‘बधाई गीत’

Bihar Election Result: बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर आज मतगणना हो रही है. हालांकि, तस्वीर अब बिल्कुल साफ हो चुकी है. बीजेपी और नीतीश कुमार के प्रतिनिधित्व वाला एनडीए गठबंधन बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. सिंगर मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव के रुझान देख मैथिली ठाकुर खुश हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से मिले समर्थन के प्रति आभार जताया है.

मैथिली ठाकुर ने जनता का जताया आभार

बिहार विधानसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर ने अपने पक्ष में आ रहे रुझानों पर कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. मन में पहले ही दिन से कोई संशय नहीं था. ये एक अलग जर्नी रही है, जो मैंने कभी नहीं सोचा था कि लाइफ में इतनी जल्दी फेस करुंगी, लेकिन इसे देखा, फील किया और अब आगे पांच साल के लिए मैं तैयार हूं. लोगों ने मुझे अपनी बेटी की तरह से अपनाया है, मैं कभी भी जनता के बीच किसी नेता के तौर पर नहीं गई. ये चीजें मुझे आगे ज्यादा हेल्प करेंगी. एक महीने के अंदर मुझे कई बातें सुनने को मिलीं कि राजनीति में नहीं जाओ क्योंकि बहुत दलदल है, तुम बहुत छोटी हो. ये कहकर मुझे यह एहसास दिलाने की कोशिश की गई कि मैं सिर्फ 25 की हूं. आने वाले समय में मैं अपने आप को प्रूव करुंगी, यह मेरे लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज है.”

गाकर सुनाया बधाई गीत

मैथिली ठाकुर ने आगे कहा, “लोग इस्तीफा देकर राजनीति में आते हैं, लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संगीत से कभी इस्तीफा नहीं देना होगा. मैं जब तक जीऊंगी तब तक संगीत मुझे छोड़कर एक प्रतिशत भी नहीं जाएगा. संगीत में मेरी बढ़त हमेशा होती रहेगी. मेरा रियाज हमेशा होता रहेगा. मैं अपनी विधानसभा में एक मिसाल कायम करुंगी.” इस दौरान मैथिली ठाकुर ने “…बधइया बाजे आंगने में” का बधाई गीत भी गाकर सुनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *