सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरा SIR फॉर्म, जागरूक मतदाता का दिया संदेश

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं, गोरखनाथ मंदिर के सभागार में SIR प्रक्रिया के फॉर्म को भरा. बता दें कि सीएम विधानसभा क्षेत्र में झूलेलाल मंदिर के पास स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र के बूथ संख्या 223 के मतदाता हैं. बता दें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलाई जा रही है.

जागरूक मतदाता का दिया संदेश

सीएम योगी ने खुद SIR फॉर्म भरकर इसकी प्रक्रिया को मजबूत करने का संदेश दिया है. मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के बैठक कक्ष में उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ओर से उपलब्ध कराए फॉर्म को भरकर जमा किया. मुख्यमंत्री का नाम गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 223, कन्या प्राथमिक विद्यालय (झूलेलाल मंदिर के पास) में दर्ज है.

सीएम योगी ने की ये अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ X पोस्ट में कहा, ‘सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं ‘सत्यापित मतदाता’… आज विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत गोरखपुर में अपना गणना प्रपत्र स्वयं भरकर उपलब्ध कराया. आप सभी SIR फॉर्म अवश्य भरें. आपका यह छोटा सा प्रयास भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा.’ सीएम योगी ने इस तरह उन्होंने एक सजग और जागरूक मतदाता की पहचान को और पुख्ता किया और यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करें.

प्रक्रिया के दौरान कौन-कौन रहा मौजूद 

इस अभियान के तहत बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर जाकर मुख्यमंत्री को एसआईआर फॉर्म सौंपा. इसे भरने के बाद मुख्यमंत्री ने भरा हुआ फॉर्म BLO को लौटा दिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, भाजपा के महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम बोर्ड के उपसभापति पवन त्रिपाठी, जीडीए बोर्ड के सदस्य दुर्गेश बजाज आदि भी उपस्थित रहे.

SIR का दूसरा फेज 4 दिसंबर तक चलेगी

निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर का दूसरा चरण चार नवंबर को शुरू हुआ और यह चार दिसंबर तक चलेगा. यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में जारी है.

इसे भी पढ़ें:-KVS और NVS में 14 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *