हर नागरिक को समान अधिकार…संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी

Constitution Day 2025: 76वें संविधान दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिनमें लखनऊ के लोकभवन सभागार भी शामिल है. यहां संविधान की उद्देशिका का शपथ पाठ कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हुए.

योगी आदित्यनाथ ने भी किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “संविधान दिवस पर राज्य के लोगों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं. न्याय, समानता और भाईचारा भारत के संविधान की मूल भावना है. ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की असाधारण दूरदृष्टि, शानदार विचारों और अथक प्रयासों से बना हमारा संविधान, दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है. संविधान, देश की एकता, अखंडता और प्रगति की नींव होने के साथ-साथ हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर भी देता है.”

कार्यक्रम को सीएम ने किया संबोधित 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कानून का सम्मान, संविधान का सम्मान है. देश का अपमान, संविधान का अपमान है. देश के संविधान पर लोगों को गर्व है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि भारत को जोड़ने वाला संविधान है. सैनिकों का सम्मान होना चाहिए. संविधान की प्रस्तावना का शपथ जरुरी है.गुलामी मानसिकता से निकलना जरुरी है.

इसे भी पढ़ें:-संविधान दिवस पर पीएम मोदी का देशवासियों को खास संदेश, नागरिकों को संवैधानिक कर्तव्यों को निभाने का आग्रह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *