मनरेगा कर्मकार अब बनेंगे कल्याण बोर्ड के लाभार्थी, सीएम धामी ने किया पंजीकरण अभियान का शुभारंभ

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनरेगा कर्मकारों के लिए बड़ा फैसला लिया है. उन्हें अब उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं को तेजी से लागू कर रही है, ताकि हर व्यक्ति को सशक्त बनाया जा सके.

मनरेगा में 16 लाख से अधिक श्रमिक पंजीकृत

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस पंजीकरण से मनरेगा श्रमिकों को उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड की समस्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से राज्य सरकार भी समाज के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए, उन्हें हर तरह से सक्षम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत 16.3 लाख श्रमिक पंजीकृत हैं, जिसमें से 9.5 लाख श्रमिक एक्टिव हैं, इसमें से वर्ष में न्यूनतम 90 दिन काम करने वाले श्रमिक अब उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निकार कर्मकार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.

इज ऑफ़ डूइंग बिजनेस पर जोर

इस मौके पर सचिव श्रीधर बाबू अदांकी ने बताया कि श्रम विभाग ओर ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से इस योजना को संचालित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के क्रम में श्रमिकों का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर किया जा रहा है, अब विकास खंड स्तर पर मनरेगा श्रमिकों का पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा. संचालन करते हुए श्रमायुक्त पीसी दुम्का ने कहा कि अब मनरेगा श्रमिक, बोर्ड में पंजीकृत अन्य श्रमिकों की तरह स्वास्थय सहायता, दो बच्चों की शिक्षा, दो बेटियों की शादी और श्रमिक की मृत्यु पर मिलने वाली सहायता के साथ ही अन्य योजनाओं के लाभ ले सकते हैं. इस मौके पर आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें:-हर नागरिक को समान अधिकार…संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *