नेवी अफसर की पत्नी को TTE ने चलती ट्रेन से फेंका, हुई मौत, टिकट को लेकर हुआ था विवाद

UP News: इटावा में पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट 04089 ट्रेन से दिल्ली जा रही नौसेना अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत ने पूरे मामले को एक नए मोड़ पर पहुंचा दिया है. बुधवार को साम्हो-भरथना रेलखंड पर पटरी के किनारे मिला महिला का शव शुरू में एक साधारण हादसा माना जा रहा था, लेकिन गुरुवार को घटनास्थल की वास्तविक तस्वीर सामने आने के बाद मामला अचानक हत्या की दिशा में मुड़ गया.

क्या है पूरा मामला?

परिवार के मुताबिक, कानपुर देहात के भोगनीपुर के अहरौलीशेख की रहने वाली 32 साल की आरती यादव के पति अजय यादव नेवी में मुंबई में पोस्टेड हैं, लेकिन अभी स्पेशल ट्रेनिंग पर चेन्नई में हैं. पति के कहने पर वह इलाज के लिए अकेले दिल्ली आई थीं. वह अक्सर दिल्ली आती-जाती थी, लेकिन इस बार जल्दबाजी में वह दूसरी ट्रेन में रिज़र्वेशन होने के बावजूद पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई.

टीटीई ने गुस्से में चलती ट्रेन से दिया धक्का

इसी ट्रेन में टिकट को लेकर कोच में TTE संतोष से उसकी बहस हुई. टिकट विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. घटनास्थल पर मिले सुरागों ने भी परिजनों के शक को और गहरा कर दिया. गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरती का पर्स शव मिलने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला है.

जांच में जुटी पुलिस

सीओ जीआरपी उदयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मेमो में इसे गिरकर मौत बताया गया था, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-गंगा एक्सप्रेसवे पर कार–पिकअप की भिड़ंत, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *