Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में थिएटरों में मौजूद हैं, लेकिन दर्शकों का दिल इस वक्त सबसे ज्यादा धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी ‘तेरे इश्क में’ जीत रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन शानदार उछाल दिखाया और संडे को बेहतरीन कमाई दर्ज की. वहीं इसके साथ रिलीज हुई ‘गुस्ताख इश्क’ शुरुआत से ही उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पा रही और वीकेंड पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
‘तेरे इश्क में’ ने संडे को कितन किया कलेक्शन?
धनुष और कृति सेनन की इंटेंस लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. रिलीज के तीन दिन के अंदर, फिल्म ने इंडिया में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 18 करोड़ रुपये कमाए और इसे वीकेंड का फुल फायदा मिला है. इस फिल्म का तीन दिनों का टोटल कलेक्शन अब तक 51.75 करोड़ रुपये हो गया है.
‘गुस्ताख इश्क’ का रविवार को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘गुस्ताख इश्क’ में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ठंडा परफॉर्म कर रही है. वहीं रिलीज के अपने तीसरे दिन औसत से कम परफॉर्म किया. विभु पुरी के डायरेक्शन में बनी इस हिंदी ड्रामा ने अपने पहले रविवार को सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक महज 0.21 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल इंडिया कलेक्शन 1.16 करोड़ रुपये हो गया है.
‘दे दे प्यार दे 2’ ने तीसरे संडे कितना किया कलेक्शन?
अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ ने तीसरे वीकेंड पर भी अपनी पकड़ बनाए रखी. रिलीज के 17वें दिन फिल्म ने 1.40 करोड़ रुपये कमाकर पिछले दिन की तुलना में हल्की बढ़त दिखाई. अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 71.10 करोड़ रुपये हो चुका है, जो इसे स्थिर प्रदर्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल करता है.
‘120 बहादुर’ ने दूसरे संडे कितनी की कमाई?
फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा फिल्म, 120 बहादुर, अपने 10वें दिन दर्शकों को स्क्रीन पर खींचने में नाकाम रही. फिल्म ने अपने दूसरे रविवार को 0.79 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन 16.94 करोड़ रुपये हो गया. फरहान के अलावा, रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में राशि खन्ना, विवान भथेना और अन्य अहम रोल में हैं.
‘मस्ती 4’ की हालत बदतर
कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’, 21 नवंबर, 2025 को रिलीज होने के बाद से अपनी गति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की इस कॉमेडी ड्रामा की सीटें दिन-ब-दिन कम होती जा रही हैं. शनिवार, 29 नवंबर, 2025 को मिलाप मिलन जावेरी निर्देशित इस फिल्म ने लगभग 19 लाख रुपये की कमाई के साथ एक नया निचला स्तर छू लिया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में बिजली उपोभक्ताओं को बड़ी राहत, आज से शुरू हुई ये खास योजना