Patna: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 दिसंबर से शहर में फिर से स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. इस मल्टी-एजेंसी अभियान के लिए 9 टीमें बनाई गई हैं, जो पटना नगर निगम के 6 अंचलों (नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी) समेत खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत में भी कार्रवाई करेंगी.
आज से फिर चल रहा स्पेशल ड्राइव
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन और एसएसपी ने दिसंबर का पूरा अभियान कैलेंडर जारी करते हुए 9 विशेष टीमों का गठन किया है. इस संयुक्त अभियान में प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल और विद्युत सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे यानी शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्ण सरकारी मशीनरी मैदान में उतार दी गई है.
आम जनता की सुविधा का रखें ख्याल
अधिकारियों को आदतन अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. यातायात पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी स्टेकहोल्डर्स से सार्थक संवाद एवं सुदृढ़ समन्वय कायम रखें.
पटना में कहां-कहां चलेगा बुलडोजर
अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ इलाकों को जिला प्रशासन ने चिन्हित किया है. उनमें:-
- गांधी मैदान क्षेत्र
- जीपीओ से पटना जंक्शन गोलंबर रोड के दोनों तरफ
- बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर पुल सब्जी मंडी तक रोड के दोनों तरफ
- कंकड़बाग कॉलोनी से चिरैयाटांड पुल होते हुए करबिगहिया तक रोड के दोनों तरफ
- गाँधी मैदान से हथुआ मार्केट तक
- बैरिया बस स्टैंड
- पहाड़ी जीरो माइल मेट्रो स्टेशन क्षेत्र
- हरमंदिर साहिब, गुरूद्वारा, बाललीला, गुरूद्वारा, कंगनघाट, गुरू के बाग का क्षेत्र
इसे भी पढ़ें:-‘गुस्ताख इश्क’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, जानें तेरे इश्क में’ से लेकर ‘120 बहादुर’ तक का कैसा रहा फिल्मों का हाल