Weather News: दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली में अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान तेजी से नीचे गिर सकता है. आज भी न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रह सकता है. IMD ने चेतावनी दी है कि आने वाले चंद दिनों में तापमान और गिर सकता है. उत्तराखंड में भी बर्फबारी की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में पारा लुढ़का, कई जिलों में ठंड का असर तेज
यूपी में कई शहर तेज़ ठंड की चपेट में हैं. कानपुर, आगरा, इटावा, टुंडला, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी सहित पूर्वी यूपी के कई क्षेत्रों में कंपकंपा देने वाली ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है. न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है और सुबह की धुंध बढ़ने लगी है.
बिहार में भी सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, पूर्वोत्तर जिलों में अलर्ट
बिहार में ठंड ने अचानक दस्तक दे दी है. पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. इन जिलों के लिए विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय धुंध और ठंडी हवा लोगों के लिए चुनौती बन रही है.
दिल्ली-NCR में तेजी से गिर रहा तापमान
दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार गिर रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन सर्दी की तेज शुरुआत के संकेत देता है. IMD के मुताबिक 3 दिसंबर को दिल्ली सबसे ठंडा रहने वाली है. यहां का रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा. जबकि गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत गाजियाबाद में आज रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि सिर्फ नोएडा का न्यूनतम तापमान आज 10 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
पहाड़ों पर आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में ठंड का असर तेज होने वाला है. 3 दिसंबर को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरने की संभावना जताई जा रही है. नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग जैसे पहाड़ी इलाकों में सर्दी और अधिक कड़ी हो सकती है. इसी दौरान हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी की चेतावनी है, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतज़ाम करने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें:- Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में मामूली बदलाव, जानिए आज का लेटेस्ट प्राइस