नीचे से गुजरेंगी गाड़ियां, ऊपर से उड़ान भरेगा विमान… वाराणसी में सिक्स लेन टनल का निर्माण कार्य शुरू

Varanasi: वाराणसी में लखनऊ नेशनल हाइवे पर छह लेन की टनल का निर्माण आधिकारिक रूप से शुरू हो चुका है. यह टनल एयरपोर्ट के पास बाबतपुर चौराहे से बसनी की ओर बनाई जा रही है. बड़ी बात यह है कि टनल का निर्माण पूरा होने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट का रनवे इसी टनल के ऊपर से गुजरेगा. यानी नीचे वाहनों की आवाजाही होगी और ऊपर विमान रनवे पर दौड़ेंगे. यह बदलाव सिर्फ वाराणसी ही नहीं, पूरे पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देगा.

कहां हो रहा टनल निर्माण?

वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर टनल बाबतपुर चौराहे के पास बसनी की ओर बन रही है. एयरपोर्ट विस्तार के कारण नेशनल हाइवे का एक हिस्सा रनवे निर्माण में बाधा बन रहा था. ऐसे में हाईवे को भूमिगत करते हुए ऊपर रनवे बनाने का निर्णय लिया गया है. यह टनल 450 मीटर लंबा होगा. इसकी चौड़ाई 26 मीटर होगी. यह टनल सिक्स लेन का होने वाला है. इसके दोनों छोर पर सेंट्री पोस्ट बनाया जाएगा.


सुरक्षा, निगरानी और बारिश से सुरक्षा के उपाय

टनल के दोनों छोर पर अत्याधुनिक सेंट्री पोस्ट बनाए जा रहे हैं, जहां अर्द्धसैनिक बल के जवान चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे. टनल में हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. बारिश के पानी को बाहर निकालने के लिए टनल के अंदर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जा रहा है, और यह पानी सम्पवेल में इकट्ठा करके आगे निकाला जाएगा.

362 करोड़ रुपये आएगा खर्च

टनल परियोजना की कुल अनुमानित लागत 652.64 करोड़ रुपये है. इसमें से लगभग 362 करोड़ रुपये सिर्फ टनल और उससे जुड़ी संरचनाओं पर खर्च होंगे. अप्रोच रोड पर मानसून सुरक्षा हेतु शेड लगाए जाएंगे. साथ ही नालियां और यूटिलिटी डक्ट भी बनाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:-भावनगर के समीप कॉम्‍प्‍लेक्‍स के बेसमेंट में लगी आग, 20 लोगों को निकाला गया सुरक्षित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *